राम एक ज्ञान है ।
राम बड़ों का सम्मान है ।
राम एक त्याग है ।
राम हमारी संस्कृति का अभिमान है ।
जीवन का सारांश राम
जीवन का आधार है राम
जीवन का विचार है राम
जीवन जीने का संस्कार है राम ।
नारी का आदर
भाइयों से रिश्ता
मित्रों से प्रेम
बुराई पर विजय
जिसमें ढूंढो उसी में है राम ।
राम एक सब्र है
राम एक श्रद्धा है
राम एक कर्तव्य है
राम एक अनुराग है
राम सिर्फ नाम नहीं
राम हमारा अभिमान है ।
अपने मन विचार का रावण,
प्रबल होते समाज का रावण,
रावण खत्म करने का भाव है राम ।
मेरे मन मंदिर में बसे हैं राम,
मेरी जप-तप में बसे हैं राम,
मेरे अंतः करण में बसे हैं राम ।
सुबह होती राम-राम
शाम होती राम राम
हर पल में है राम
जीवन के अंतिम सत्य है राम
राम-राम सिर्फ राम राम…
राम सिर्फ नाम नहीं, एक पूर्ण सत्संग है।
