बचपन की बातें
उन्मुक्त से तराने ।
आज कहीं खो गए
जिम्मेदारियों के बोझ तले
उम्र के सफर
हर मोड़ पर
जब
तन्हा होता है
कठिन होता है वो वक्त….
जब हमारी सोच-ए-समझ
हो जाते हैं शांत…. बिल्कुल शांत ।
वो तन्हा वक्त
हमें याद दिलाता है
अपने अच्छे बुरे फसाने….
शायद
बताना चाहता है
अभी लंबा है सफर
कठिन है डगर
पर
जाना है बहुत दूर
जाना है बहुत दूर….

जाना है बहुत दूर
This Post Has 2 Comments
Comments are closed.
बढ़े चलो अच्छा लगा ।
nice poem